महान नदी बैगादह में पुल से छलांग लगाने वाले युवक का 40 घंटे के बाद मिला शव
जीजा के घर आये युवक ने पुलिया पर से लगाया था छलांग
सिंगरौली। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक 18 वर्षीय युवक ने बीते दिन गुरूवार को कुकराव गांव के महान नदी बैगादह में पुल पर से छलांग लगा दिया। जहां एसडीआरएफ एवं होमगार्ड तथा स्थानीय गोताखोर दूसरे दिन भी शुक्रवार की देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चला कर प्रयास करते रहे। बताया जाता है कि 4 अक्टूबर को अल सुबह घटना लोकेशन इंद्रावन डोल बैगा दह नदी से 2 किलोमीटर दूर मिला लापता युवक का शव।
जानकारी के अनुसार बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम मुखाटोला निवासी दिलीप रजक पिता राम मनोज रजक उम्र 18 वर्ष अपने जीजा के घर पुरैल आया हुआ था। गुरूवार की दोपहर के समय सरई थाना क्षेत्र के तिनगुड़ी पुलिस चौकी अंतर्गत कुकराव गांव के महान नदी बैगादह में पुलिया पर से युवक छलांग लगा दिया। जहां घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय गोताखोर एवं होमगार्ड तथा एसडीआरएफ की टीम सर्च करने में जुटी रही।
