
बीते दिन मुडवानी डैम के पास डीजल लोड मिनी टैंकर पलटा
जयंत-मोरवा मार्ग में बुधवार को एक डीजल लोड मिनी टैंकर पलट गया। डीजल लोड टैंकर के पलटने से डीजल सड़क पर बहने लगा। बताया जा रहा है कि टैंकर का अचानक ब्रेक फेल हो गया, जिसके चलते चालक उसे नियंत्रित नहीं कर पाया और टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने से किसी को चोट तो नहीं पहुंची लेकिन टैंकर में लोड कुछ डीजल सड़क पर गिर गया था। बताया जा रहा है कि डीजल किसी कंपनी में भेजा गया था।