
बालिका को बहला फुसलाकर कर अपहृत कर के दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, अभिषेक रंजन (भापुसे) अतिरिक पुलिस अधीक्षक सिंगरीली के कशल निर्देशन एवं पी.एस. परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर के नेतृत्व में बाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह परिहार थाना प्रभारी वैढ़न के मार्गदर्शन में उप.निरी. संदीप नामदेव चौकी प्रभारी सासन को अपहृता बालिका को 24 घण्टे के अन्दर दस्तयाब करने में मिली कामयावी।
मिली जानकारी में बताया गया कि फरियादी निवासी चौकी सासन थाना बैड़न जिला सिगरौली (म.प्र.) चौकी उपस्थित कर एक लिखित आवेदन पत्र अपनी लड़की गुमने का पेश किया जो धारा 137(2) भा.न्या.सं. का अपराध पाये जाने से अपराध सदर कायम कर अपहृता बालिका की पता तलाश कर जिसे दिनांक 22.08.25 को ग्राम मकरोहर से दस्तयाब किया। अपहृता बालिका का अपहरण एवं बालिका के साथ गलत काम (बलात्कार) के आरोपी आशीष कुमार जायसवाल निता अनिल जायसवाल उम्र 19 वर्ष निवासी सिध्दीखुर्द चौकी सासन थाना वैढ़न जिला सिंगरौली (म०प्र०) के विरुद्ध अप क 930/2025 घारा 137(2),65(1) BNS 3/4 पाक्सो एक्ट का कायम कर आरोपी की पता तलाश कर ग्राम सिद्धीखुर्द से दिनांक 23.08.25 करे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है।
उक्त कार्रवाई में उप.निरी. संदीप नामदेव चौकी प्रभारी सासन, सउनि सुरेन्द्र पाण्डेय प्र.आर सुमत कोल, प्र.आर. हेमराज, प्र.आर. बलराज सिंह, आर. अनिल सिंह, आर. जितेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।