
बहरी में 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ 30 अगस्त को शुरू होकर 31 अगस्त को होगा समापन
सीधी। धार्मिक आस्था और भक्ति का अनोखा संगम 30 अगस्त 2025 से सीधी जिले के बहरी तहसील अंतर्गत साँड़ा भवन में देखने को मिलेगा। यहाँ जिला स्तरीय 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ 30 अगस्त को दोपहर 12 बजे होगा, जबकि समापन 31 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक होगा। धर्मसम्राट युवा चचेता पुरुष श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के सानिध्य में आयोजित इस आयोजन में जिलेभर के श्रद्धालु शामिल होंगे। विशेष रूप से समापन बेला पर 31 अगस्त को सिद्धाश्रम रत्न सौरभ द्विवेदी (अनूप भइया), केन्द्रीय महासचिव, भगवती मानव कल्याण संगठन का आगमन सुनिश्चित हुआ है।
संगठन के कार्यकर्ताओं के बताया कि यह कार्यक्रम सभी जाति, धर्म और समुदाय के लिए है तथा भक्तजन सामूहिक रूप से मां दुर्गा जी की आराधना में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित कर सकेंगे।भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा सीधी, तहसील बहरी के तत्वावधान में हो रहे इस आयोजन के लिए स्थानीय कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। संगठन ने जिले वासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आध्यात्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने की अपील की है।