
सिंगरौली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रेरणा से मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत मंगलवार को चुन कुमारी स्टेडियम में नशा मुक्ति जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वैढ़न के छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। वही एएसपी अभिषेक रंजन ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं व जनप्रतिनिधि को नशे के ख़िलाफ़ शपथ दिलाया।
एएसपी अभिषेक रंजन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन को धीरे-धीरे नष्ट कर देता है। युवाओं को चाहिए कि वे न केवल स्वयं नशे से दूर रहें, बल्कि अपने साथियों और समाज को भी इसके विरुद्ध प्रेरित करें। कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली विद्यार्थियों के साथ पुलिस बल द्वारा एक जन-जागरूकता रैली निकाली गई, जो चुन कुमारी स्टेडियम से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः चुन कुमारी स्टेडियम में समाप्त हुई।
रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने “नशा छोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो”, “स्वस्थ युवा, सशक्त भारत” जैसे नारे लगाए, जिससे पूरे ग्राम में चेतना का वातावरण निर्मित हुआ। कार्यक्रम के समापन पर छात्रों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई, जिसमें उन्होंने जीवन भर नशे से दूर रहने और समाज को भी जागरूक करने का संकल्प लिया। सिंगरौली पुलिस की यह जागरूकता पहल समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हो रही है।
इस मौके पर जिला कलेक्टर चंद्र शेखर मिश्रा, सीड़ा अध्यक्ष दिलीप शाह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय व संकुल प्रचार्य सहित विद्यालय के अन्य स्टाफ व पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।