
द हेरिटेज स्कूल सिंगरौली योग प्रतियोगिता संपन्न
स्वस्थ जीवन के लिए खेल एवं योग आवश्यक: मेनका मिश्रा
सिंगरौली । राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में द हेरिटेज स्कूल में खेलकूद एवं योगा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर उत्साह और जोश से गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मेनका मिश्रा एवं अध्यक्ष राकेश मिश्रा के नेतृत्व में हुआ। विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। खेल प्रतियोगिताओं में खो-खो, कबड्डी, जलेबी रेस, संख्याओं का खेल जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं।बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए खेल मैदान को रोमांच और ऊर्जा से भर दिया। इन खेलों ने न केवल बच्चों के शारीरिक कौशल को निखारा बल्कि टीम भावना और सहयोग की भावना को भी मजबूत किया।
वही विद्यालय में योगा प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने अनुशासन और एकाग्रता का परिचय देते हुए विभिन्न योग आसनों का प्रदर्शन किया। योग प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में स्वास्थ्य, संतुलन और मानसिक शांति के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका मेनका मिश्रा ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए खेल और योग दोनों ही आवश्यक हैं। बच्चों को नियमित रूप से खेलों और योगाभ्यास की आदत डालनी चाहिए।अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने बच्चों को खेलों के महत्व और उनके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम का समापन विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सम्मान देकर किया गया विद्यालय परिवार ने सभी बच्चों को भविष्य में भी खेल एवं योग के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।