
देवसर सब्जी मंडी का अस्तित्व खतरे में, कचरे के ढेर से बढ़ा संकट
सिंगरौली। देवसर के मुख्य बाजार में स्थित सब्जी मंडी, जहां प्रतिदिन हजारों लोग सब्जियां खरीदने आते हैं, अब कचरे के ढेर के कारण संकट में पड़ गई है। मंडी के बीचों-बीच लगातार कचरे का अंबार लगाया जा रहा है, जिससे न केवल स्वच्छता फैल रही है, बल्कि गंभीर स्वास्थ्य संकट भी खड़ा हो रहा है गौरतलब है कि सब्जी मंडी के समीप तहसील न्यायालय, एसडीएम न्यायालय, सत्र न्यायालय, जियावन थाना और एसडीओपी कार्यालय जैसे महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालय भी स्थित हैं। ऐसे में इस समस्या का प्रभाव सीधे सरकारी तंत्र और आम नागरिकों दोनों पर पड़ रहा है।
स्थानीय प्रशासन ने अब तक इस कचरे को वैकल्पिक स्थान पर नष्ट के लिए कोई ठोस योजना तैयार नहीं की है। जबकि जानकारों का कहना है कि सार्वजनिक स्थल के बजाय कचरे का प्रबंधन किसी वैकल्पिक जगह पर किया जाना चाहिए। इस मुद्दे पर निर्माण मजदूर संगठन (एटक, मध्य प्रदेश) ने कड़ा विरोध दर्ज किया है। संगठन के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक और जिला उपाध्यक्ष त्रिविक्रम प्रसाद द्विवेदी ने आरोप लगाया कि पूरे देवसर मार्केट का कचरा सब्जी मंडी में डाला जा रहा है, जो स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और प्रशासन द्वारा इस पर कोई निगरानी नहीं की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो न केवल सब्जी मंडी का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा, बल्कि आस-पास के क्षेत्र में बीमारियों का प्रकोप भी फैल सकता है।