मध्य प्रदेश सिंगरौली ।
सिंगरौली:-देवसर भगवती मानव कल्याण संगठन, शाखा सिंगरौली के कार्यकर्ताओं ने आज देवसर क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी का बड़ा खुलासा किया। संगठन की सतर्कता के चलते एक बोलेरो गाड़ी में गांव-गांव अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा गया। कार्यकर्ताओं ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और मौके पर बुलाया।
जानकारी के अनुसार बोलेरो गाड़ी से कुल 48 लीटर 780 ग्राम अवैध शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹16,240 बताई जा रही है। जब्त की गई सामग्री में प्लेन शराब 17 लीटर 280 ग्राम, लाल मसाला 50 सीसी (9 लीटर), पावर 10000 बियर 22 लीटर 500 ग्राम शामिल हैं।
मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि बोलेरो वाहन पुलिस की हिरासत में है। संगठन के कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग को लेकर जिआवन थाना परिसर में धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जब तक आरोपी और वाहन के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक वे धरना जारी रखेंगे।
अब देखना यह होगा कि थाना प्रभारी इस मामले में शराब माफियाओं के खिलाफ कितनी सख्त कार्रवाई कर पाते हैं। संगठन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि दोषियों के खिलाफ तत्काल और कठोर कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
✍️ राज कुमार सिंह
