
जियावन पुलिस ने अवैध रेत परिवहन मे लगे एक ट्रैक्टर को किया जप्त
इन दिनो में अवैध उत्खनन/परिवहन के करने वालो के विरुध्द मनीष खत्री (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के दिशानिर्देश एवं अभिषेक रंजक अति.पुलिस अधीक्षक, एवं एसडीओपी देवसर श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी डां. ज्ञानेन्द्र सिह के नेतृत्व में थाना जियावन के स्टाफ व्दारा दिनांक 13/09/2025 को मुखबिर की सूचना पर से रेड की कार्यवाही करते हुये ग्राम सहुआर महान नदी से बिना नम्बर की नीले रंग पावर ट्रेक कम्पनी का ट्रेक्टर का चालक रेत लोड करते पाये जाने पर से मोके पर चालक व्दारा अवैध रूप से रेत का बिक्री के लिये परिवहन करते पाने जाने पर से मौके से जप्त किया गया। उक्त ट्रेक्टर के आरोपी चालक शिवसागर रावत पिता राजमन रावत उम्र 29 वर्ष ग्राम अकौरी थाना जियावन का यह कृत्य धारा 303(2), 317(5) बी.एन.एस.एवं 4/21 खनिज अधिनियम का अपराध का पाये जाने से ट्रेक्टर को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया जाकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त कार्रवाई निरीक्षक डां. ज्ञानेन्द्र सिंह, सउनि. तेजबहादूर सिह, प्रआर, गुलाब सिह, आर. दिनेश कुमार, आर.अमित कुमार, रामसुन्दर विश्वकर्मा महत्वपूर्ण रही है।