क्षत्रिय कुलावंत संगठन के तरफ से छठ व्रतियों को बांटे गए फल
संगठन ने माड़ा तहसील के आठ गांवों में किया फल वितरण
सिंगरौली। लोकआस्था के महापर्व छठ के अवसर पर सिंगरौली जिले में सेवा और समर्पण का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला।क्षत्रिय कुलावंत संगठन ने छठ घाट माडा,रौंदी,असनी,कोयलखूंथ,पड़री,सुलियारी,राजा टोला,मुढ़ी, धनहरा के साथ अन्य कई स्थानों पर छठ व्रतियों को संगठन के द्वारा फल वितरित किया गया।साथ ही हर एक छठ घाट में चाय का इंतजाम किया गया।संगठन के द्वारा गांवों के हर छठ घाटों पर व्रतियों के बीच नि:शुल्क फलों का वितरण किया गया।इस पुनीत कार्य से श्रद्धालुओं को काफी राहत मिली और आस्था का माहौल और भी प्रगाढ़ हो गया।
फल वितरण में इनकी रही सराहनीय उपस्थिति
क्षत्रिय कुलावंत संगठन के सदस्यों ने माडा क्षेत्र के हर छठ घाट में जाकर फल वितरण किया गया।जिसमें सैकड़ों से ज्यादा व्रतियों को लाभ मिला। संगठन के लगभग सभी सदस्यों ने फल वितरित करके कार्य पूरा किया।जिसमें मुख्य रूप से संगठन के संरक्षक विवेक सिंह जी,अंकित सिंह,सतेंद्र सिंह,सत्यम सिंह,अवध सिंह,विकेश सिंह,अनुराग सिंह परिहार,शिवम सिंह (पकलू),अमन सिंह,अभिषेक सिंह,यश सिंह,बबलू सोनी,संदीप शाह,साजन सोनी,रवि शाह,लालचंद शाह,संतराम शाह,अशोक शाह,इंडिया सिंह बैस के साथ में हर जगह के श्रद्धालुजन,एवं ग्रामीण जन का सराहनीय योगदान रहा।।
आठ से दस गांवों में हुआ निशुल्क वितरण
क्षत्रिय कुलावंत के सदस्यों ने सभी छठ घाटों पर पहुंचकर व्रतियों को फल वितरित किए।वितरण पूरी तरह नि:शुल्क किया गया, जिससे छठ व्रतियों के चेहरों पर मुस्कान छा गई।स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसे प्रयास समाज में एकता और सहयोग की भावना को बढ़ाते हैं।
“व्रतियों की सेवा ही सच्ची उपासना – अंकित सिंह”
क्षत्रिय कुलावंत संगठन के संस्थापक ने बताया कि छठ मैया और सूर्य देव की कृपा से हमें यह सेवा करने का अवसर मिला।छठ व्रती जिस निष्ठा से यह व्रत करते हैं, उनकी सेवा करना हमारे लिए सौभाग्य है।”उनके सहयोगी सत्यम सिंह ने कहा,“यह सिर्फ फल वितरण नहीं, बल्कि आस्था और भाईचारे को मजबूत करने की कोशिश है। अब हम हर साल इसे जारी रखेंगे।”
