कोयले के हापड़ में दबने से अधेड़ श्रमिक की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम
सिंगरौली। जेपी पावर प्लांट निगरी में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। कंपनी परिसर में कोयले के हापड़ में दबने से एक श्रमिक की मौके पर मौत हो गई। जहां गुस्साएं मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रख चक्काजाम शुरू कर दिया। इस दौरान एसडीओपी, टीआई समेत भारी संख्या में पुलिस भी पहुंच गई है। दरअसल जानकारी के अनुसार निगरी निवासी सुग्रीव साकेत पिता छोटे लाल साकेत उम्र 40 वर्ष कोयले के हापड़ में प्लांट के अंदर काम कर रहा था। तभी अचानक से श्रमिक हापड़ में दब गया और गंभीर अवस्था में नजदीकी जिला चिकित्सालय सीधी ले गये। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजन गंभीर आरोप लगाते हुये मृतक का शव लेकर सड़क पर उतर गए और चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने की कोशिश कर रही है। परिजनों को समझाइश देने में पुलिस जुटी है। एसडीओपी गायत्री तिवारी, सरई टीआई जितेन्द्र सिंह भदौरिया, चौकी प्रभारी निगरी विनय शुक्ला, निवास चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी स्थल पहुंच लोगों को समझाइस देने में जुटे रहे।
