
कान्हा जनम सुनी आयी यशोदा मईया दे दो बधाई: किरन राय
दुर्गा मंदिर जन्माष्टमी कार्यक्रम में झूमी निगाही की महिलाएं
सिंगरौली। एनसीएल निगाही परियोजना की महिलाओं द्वारा बीते दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर दुर्गा मंदिर में भजन कीर्तन, भगवान श्री कृष्ण जी की छठी, छप्पन भोग, दही हांडी , सिंगल , एवं ग्रुप डांस कार्यक्रम कर हर्षौल्लास के साथ आनंद लेते हुए मनाया गया। वही किरन राय बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निगाही परियोजना की महिलाओं द्वारा कार्यक्रम कर देश एवं समाज को हिंदुत्व की ओर प्रेरित करने का संदेश देने का कार्य करते है हमारे देश की एकता, अखंडता , धार्मिक क्षेत्र की ओर बढ़ने के लिए समाज को जागरूक किया जाता है।
वही दुर्गा मंदिर निगाही में महिलाओं ने जय श्री कृष्णा, जय माता दी , सोहर , भक्ति गीत कान्हा जनम सुनी आयी यशोदा मईया दे दो बधाई , मेरे बाँके बिहारी लाल तू इतना ना करियो श्रृंगार नजर तोहे लग जायेगी भजन गीत गाकर जयकारे लगाती रही वही नृत्य , संगीत , धार्मिक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थित देने वाली अनीता भाटिया ने बताया कि संगीत , नृत्य , हर पल का एंजॉय कर यादगार दिन ही सुखद जीवन जीने की ओर प्रेरित करता है वही महिलाओं एवं भक्तगणों ने पूजा अर्चना , हवन कार्यक्रम पश्चात भंडारे में काफी संख्या में भक्तगण शामिल होकर जय श्री कृष्णा जयकारे लगाते हुए अपने अपने घर की ओर प्रस्थान किए। इस मौके पर किरन राय, सीमा श्रीवास्तव , रेनू सिंह , दुलारी गोहिया , रेणुका द्विवेदी , अनीता भाटिया , अर्चना शर्मा , अर्चना कुशवाहा , अर्चना निगम , आशिमा सिंह , देवन्ती पांडेय , विनीता वर्षा , उर्मिला कुशवाहा , किरन सिंह , सुमन जायसवाल , अनीता राय , पुष्पा सिंह , बिना वर्मा , दिशा वर्मा , सीमा सिंह , सुनीता सिंह , सिमरन सिंह सहित काफी संख्या में महिलाएं , भक्तगण उपस्थित रहे।