
ओबीसी वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण को प्रभावी कराने राज्यपाल के नाम जिला कांग्रेस ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
जिला कांग्रेस कमेटी ने ओबीसी वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण को प्रभावी कराने के लिए राज्यपाल के नाम बुधवार को सिंगरौली कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें ये कहा गया कि मौजूदा सरकार ओबीसी वर्ग को उनका हित दिलाने में अनदेखी कर रही है, जिससे इस वर्ग के लोगों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि तमाम कानूनी दिक्कतों को पार कर चुका ये बिल मात्र सरकार की अनदेखी के कारण प्रभावी नहीं हो पा रहा, अगर सरकार थोड़ी भी गंभीरता दिखाए तो न्यायालय से किसी भी प्रकार की कोई रुकाकट नहीं। जिलाध्यक्ष शहर प्रवीण सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि मोहन सरकार ओबीसी विरोधी है, जबकि वह खुद उसी समाज से आते हैं। भाजपा पिछड़ों को मुख्यमंत्री बनाती आ रही पर शायद यह सिर्फ सांकेतिक होता है धरातल पर ओबीसी वर्ग का शोषण ही होते आया है, कांग्रेस ने उनके हित में आरक्षण की सीमा बढ़ाई और कांग्रेस उनके हक व न्याय की लड़ाई हेतु प्रतिबद्ध है, इसलिए ये लड़ाई इस वर्ग के लोगों को उनका हक प्राप्त होने तक जारी रहेगी। ग्रामीण अध्यक्ष सरस्वती सिंह ने कहाकि आरक्षण ओबीसी वर्ग का संवैधानिक अधिकार है और वह उनसे कोई नहीं छीन सकता। अगर ऐसा हुआ तो कांग्रेस सड़क से सदन तक उनके हक की लड़ाई लड़ेगी।
कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के समक्ष दोनों जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में राम अशोक शर्मा, रूपेश चंद्र पांडेय, अशोक शाह, सुदामा कुशवाहा, मधु शर्मा, केडी सिंह, अशोक सिंह पैगाम, अवनीश दुबे, राघवेंद्र श्रीवास्तव, पुष्पराज सिंह, उसैद हसन सिद्दीकी, केशव सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कृष्णा सिंह परिहार, बीके श्रीवास्तव, परमेश्वर पटेल, अनिल वैश्य, राम गोपाल पाल आदि सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ इस मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपने के पूर्व जमकर नारेबाजी भी की। इसके बाद ज्ञापन सौंपा गया।
उक्त कार्यक्रम में ये रहे शामिल
इस दौरान रविंद्र सिंह, जगत बहादुर सिंह, अनिल वर्मा, विद्यापति शाह, जुल्फिकार अली, भास्कर मिश्रा, बीएन त्रिपाठी, देवपति सिंह वैश्य, रामदयाल बैस, मोनिष खान, अजय सिंह चंदेल डब्बू, गोमती कुशवाहा, कमल सिंह, मुकेश शर्मा, बृजेंद्र शर्मा, अशोक सिंह परिहार, सौरभ सिंह रघुवंशी, राणा प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह परमार, अखिलेश शाह, अरविंद दुबे, रोशन सिंह, गिरिजा प्रसाद कुशवाहा, श्रीनाथ सोनी, रामदास शाह, गणेश, गंगा प्रसाद, रामप्रवेश, अशोक, रवि कुमार, कृष्ण कुमार, हरिश्चंद्र कुशवाहा, शिवनारायण, आरके कुशवाहा, देवेंद्र, सुरेश, शिव बालक, जगजीवन, मोहित, भगवान दास, संतोष,राकेश, इन्द्रेश प्रसाद, धनंजय सहित बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।