एनटीपीसी विंध्याचल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का शुभारंभ – सामूहिक जिम्मेदारी का आह्वान
एनटीपीसी विंध्याचल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का शुभारंभ प्रशासनिक भवन सभागार में एक प्रेरणादायक समारोह के साथ किया गया। इस अवसर पर मनीष खत्री, आईपीएस एवं पुलिस अधीक्षक (सिंगरौली) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीब कुमार साहा, मुख्य महाप्रबंधक (विंध्याचल) ने की।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण), एस.के. सिन्हा, महाप्रबंधक(प्रचालनएवं एफएम), डॉ. बी.के. भराली, महाप्रबंधक(चिकित्सा), देबब्रत त्रिपाठी, महाप्रबंधक(तकनीकी सेवाएँ), राकेश अरोड़ा, प्रमुख मानव संसाधन (विंध्याचल) तथा टी.आर. राधिश, अपर महाप्रबंधक(सतर्कता) उपस्थित रहे। साथ ही श्रीमती अर्चना द्विवेदी, थाना प्रभारी (विंध्यनगर) ने भी अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं एनटीपीसी गीत के साथ हुई। स्वागत भाषण में टी.आर. राधिश ने इस वर्ष की थीम “सतर्कता – हमारी साझा जिम्मेदारी” पर प्रकाश डालते हुए सभी कर्मचारियों से ईमानदारी, निष्ठा एवं पारदर्शिता को संगठनात्मक मूल्यों के रूप में अपनाने का आह्वान किया। अपने संबोधन में संजीब कुमार साहा, मुख्य महाप्रबंधक(विंध्याचल) ने कहा कि कार्य के प्रत्येक स्तर पर पारदर्शिता, नैतिक आचरण एवं जवाबदेही आवश्यक है। उन्होंने कहा, “अच्छा शासन अच्छे इरादों और ईमानदारी के कार्यों से शुरू होता है,” और प्रत्येक कर्मचारी से सतर्कता को जीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह किया।
मुख्य अतिथि मनीष खत्री, आईपीएस ने अपने वक्तव्य में एनटीपीसी की राष्ट्र निर्माण एवं आर्थिक विकास में भूमिका की सराहना की। उन्होंने संगठन और जिला प्रशासन के बीच सामूहिक प्रयासों एवं सहयोग के माध्यम से ईमानदारी की संस्कृति को और सुदृढ़ करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि द्वारा ईमानदारी की शपथ (Integrity Pledge) भी दिलाई गई, जिससे एनटीपीसी के शून्य सहिष्णुता (Zero Tolerance) नीति के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया गया। कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कामना शर्मा, उप महाप्रबंधक(मानव संसाधन) द्वारा किया गया तथा अंत में सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ।
