
एनटीपीसी विंध्याचल में “ईमानदारी” पर वेबिनार, सत्य और धर्म के मूल्यों पर हुआ गहन मंथन
एनटीपीसी विंध्याचल में अगस्त माह की कोर वैल्यू एक्चुलाईजेशन के अंतर्गत “ईमानदारी” विषय पर एक प्रेरणादायी वेबिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी लिमिटेड के पूर्व कार्यकारी निदेशक अंबरीश नाथ दवे ने अपने विचार साझा किए। श्री दवे ने अपने उद्बोधन में ईमानदारी को केवल एक सिद्धांत नहीं बल्कि जीवन जीने का तरीका बताया। उन्होंने उपनिषदों से उद्धरण देते हुए “सत्यमेव जयते” के अमर संदेश को रेखांकित किया। साथ ही, ईमानदारी शब्द की उत्पत्ति पूर्णता से बताते हुए जीवन में संपूर्णता और धर्म के महत्व पर प्रकाश डाला। शेक्सपियर के हैमलेट से लेकर एनटीपीसी के अपने शुरुआती अनुभवों तक के उदाहरणों ने प्रतिभागियों को गहराई से प्रभावित किया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (विंध्याचल) संजीब कुमार साहा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) राकेश अरोड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा अनेक एनटीपीसी परियोजनाओं से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उनकी सहभागिता ने संगठन में ईमानदारी की संस्कृति को मजबूत बनाने की
प्रतिबद्धता को दर्शाया।
वेबिनार का संचालन अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं अगस्त माह की कोर वैल्यू चैंपियन श्रीमती मृणालिनी ने किया। उनके प्रयासों ने यह संदेश स्पष्ट किया कि एनटीपीसी विंध्याचल संगठनात्मक मूल्यों को कार्य संस्कृति में गहराई से आत्मसात करने की दिशा में निरंतर अग्रसर है।