सरई पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ़्तार कर भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के द्वारा अवैध शराब माफिया के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली अभिषेक रंजन व एसडीओपी देवसर श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक जितेंद्र सिंह भदोरिया थाना प्रभारी सरई के नेतृत्व में थाना सरई पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई कर भेजा गया जेल।
मिली जानकारी में बताया गया कि दिनांक 28/08/25 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर ग्राम घोघरा बरका तिराहा में आरोपी राजकुमार विश्वकर्मा पिता रामदास विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष ग्राम सर्राटोला चौकी बरका थाना सरई जिला सिंगरौली के द्वारा अपाचे मोटर साइकिल क्रमांक mp 66mk 2428 में पांच कार्टून अवैध देसी प्लेन शराब एवं एक कार्टून में देसी लाल मसाला शराब कुल 54 लीटर शराब अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक जितेंद्र सिंह, उपरीक्षक सूरज सिंह, सहायक उपरीक्षक उपेन्द्र सिंह भदोरिया, प्रधान आरक्षक राम निरंजन, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत साहू, प्रधान आरक्षक अनुराग मिश्रा, प्रधान आरक्षक हरिभजन सिंह, आरक्षक रिंकू धाकड, आरक्षक शिवम पाटकर, आरक्षक अशोक यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
