सड़कों से आवारा पशुओं को नगर निगम प्रशासन ने मोरवा गौशाला भेजा
सड़क पर छोड़ने वाले पशु मालिकों के उपर होंगी सख्त कानूनी कार्यवाही
सिंगरौली। बैढ़न विंध्यनगर से लेकर माजन मोड़, परसौना, नवानगर रोड, जयंत, बीजपुर रोड गनियारी सहित अन्य स्थानों पर सड़क पर आवारा पशुओं का बीच सड़क मे जमावड़ा लगा रहता है आये दिन दुर्घटनाये होती रहती है कभी मोटरसाइकिल सवार तो कभी आवारा पशु बुरी तरह घायल हो जाते हैं।
वही आज सुबह-सुबह जिला कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर नगर पालिक निगम सिंगरौली नवागत आयुक्त सविता प्रधान व सहायक आयुक्त रुपाली द्विवेदी के दिशा – निर्देशन में आज सुबह-सुबह सड़क से आवारा पशुओं को मोरवा गौशाला भिजवाया गया और वहीं पशु मालिकों को हिदायत दी गयी है कि अपना पशु अपने घर में बांधकर रखें नहीं तो सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी और वही लोगो का कहना है कि सड़क पर पशु न रहे हैं लगातार इसी तरह कार्यवाही करने की जरूरत है न कि दिखावा ही रहे।
मौके पर स्वच्छता निरीक्षक विशाल सोनी, स्वच्छता पर्यवेक्षक बल्ले, उप स्वच्छता पर्यवेक्षक अशोक त्रिपाठी सहित अन्य सफाई मित्र मौजूद रहे।
