
वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत दसौती में मतदाता सूची लेकर घर घर पुनर्निरीक्षण का कार्य किया गया
वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय आह्वाहन पर मध्यप्रदेश के सिंगरौली युवा कांग्रेस द्वारा सिंगरौली विधानसभा के पोलिंग नंबर 118 दसौती से मतदाता सूची लेकर एक एक एक घर जाकर पुनर्निरीक्षण का काम किया गया यह अभियान निरंतर सिंगरौली जिले के सभी पोलिंग पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जाएगा l जिस मौके पर मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज पाण्डेय ने कहा कि यह अभियान को हम सभी युवा कांग्रेस के लोग घर घर जा कर जांचेंगे गड़बड़ी की शिकायत जिला चुनाव आयोग को करेंगे
युवा कांग्रेस सिंगरौली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से संविधान के अनुसार प्रजातांत्रिक प्रक्रिया के तहत सरकार को बनाया जाता है जिसको चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कहता है जब हम मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण का कार्य कर रहे ऐसे कई नाम मिल रहे रहे है जो गलत है l
जिस मौके पर मुख्यरूप से मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज पाण्डेय,मनोज सिंह,अमित कुशवाहा, आयुष सिंह मोनू,कुंदन पाण्डेय,चंदन पाण्डेय,पुष्पराज शेन,प्रभात शेन,सत्येंद्र शेन,अनुराग सेन,अनिरुद्ध सेन,विनीत जयसवाल,शुभम सेन,धीरज सेन,राहुल यादव,संदीप सेन,सनी सेन,रोहित यादव,सीताशरण बसोर इत्यादि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे l