वार्ड नंबर 39 नाली निकासी न होने से लोगों के घरों में घुसा पानी, नगर निगम बेखबर
सिंगरौली। नगर निगम 39 वार्ड मेन रोड इंण्डियन बैंक के सामने राजकमल होटल मेन रोड में अभी हाल ही में लाखों रुपए की लागत से नाली निर्माण कार्य कराया गया था इस वजह से की पानी की निकासी हो सके मगर लोगो के घरो में घुस रहा है पानी नगर निगम के इंजीनियर और ठेकेदारों के लापरवाही की वजह से लोगो के घरो में पानी घुस गया है जिसके वजह से दो से तीन लाख रुपये का भारी नुकसान इलेक्ट्रीक उपकरण घरेलु सामान नव निर्मित एरीना हास्पिटल का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है भारी मात्रा में सीमेन्ट पानी में खराब हो गया है।
वही अयाज खान का टाल है आइडीआई बैंक है जो निगम द्वारा नाली निर्माण कार्य कराया गया है यह घटिया तरीके से कराया जा रहा है इंजिनियर और ठेकेदारो की लापरवाही से ढ़ाई से तीन लाख रुपये का नुकसान हो गया है जामा मस्जिद के सदर मेनाज खान ने नगर निगम आयुक्त का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया और कहा की अभी हाल ही में जा नाली निर्माण कराया गया है उसे सही ढंग से नही कराया गया है कई जगहों से जो स्लोपिंग बनाया गया है वह टूट गया है आइडीआई बैंक के सामने जबकी अभी हाल ही में बनाया गया है जल भराब बना हुआ है कई बार नगर निगम को इस संबंध में जानकारी देकर अवगत भी कराया गया है मगर कोई निर्णय नही निकलता।
भारी नुकसान हो रहा है सही ढंग से नाली निर्माण पानी निकासी की समुचित व्यवस्था ना होना नगर निगम के ऊपर सवालिया निशान उठता है इंडियन बैंक के सामने अयाज टाल विन्ध्यनगर रोड में मेन रोड का पानी घरो में घुस रहा है जिससे घरो में रखी मंहगी सामग्रिया खराब हो रही है अभी हाल ही में लाखों रुपए की लागत से नाली निर्माण कार्य कराया गया है इसके बावजूद भी जल भराव की स्थिति बनी हुई है।
