
मुडवानी डैम के पास आईडीएल कंपनी का बस्फोटक रॉ मेटेरियल लेकर जा रहा ट्रक पलटा
जयंत-मोरवा मार्ग में गुरुवार को आईडीएल कंपनी का बस्फोटक रॉ मेटेरियल लेकर जा रहा ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से सड़क पर पूरा रा मेटेरियल फ़ैल गया। बताया जा रहा है कि ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया, जिसके चलते चालक उसे नियंत्रित नहीं कर पाया और ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से किसी को चोट तो नहीं पहुंची लेकिन ट्रक में लोड मेटेरियल सड़क पर गिर गया था। बताया जा रहा है कि ये ट्रक इंदौर से बिस्फोटक रा मेटेरियल लेकर आईडीएल कंपनी जयंत जा रहा था।