
इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने वाली है और इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
CM योगी कल संगम लगाएंगे डुबकी
बैठक में शामिल होने के लिए सभी मंत्रियों को एक दिन पहले ही महाकुंभ में आने के निर्देश दिए गए हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम के साथ मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य सुबह करीब 8 बजे संगम पहुंचेंगे। संगम पर उन्होंने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी धारा में आस्था की डुबकी लगाएंगे।
तीर्थ सर्किट बनाने का प्रस्ताव
इसके बाद आई ट्रिपल सी ऑडिटोरियम में विशेष कैबिनेट बैठक होगी। इस विशेष बैठक में अयोध्या, काशी, प्रयागराज, मिर्जापुर और चित्रकूट का तीर्थ सर्किट बनाने का प्रस्ताव पेश किया जा सकता है। इन पांचों शहरों को धार्मिक स्थलों का सर्किट और कॉरिडोर बनाने की घोषणा की जा सकती है। तीर्थ सर्किट बनने से देशभर से दर्शन और पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा और आसानी होगी। इसके साथ ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को चित्रकूट से प्रयागराज तक बढ़ाया जा सकता है।
प्रयागराज को मिल सकती है नई सौगात
बता दें कि मथुरा की तर्ज पर प्रयागराज को संगम के आसपास के क्षेत्र को तीर्थ क्षेत्र घोषित किया जा सकता है। इस बैठक में प्रयागराज में रिंग रोड और गंगा-यमुना नदियों पर नए पुलों को मंजूरी मिल सकती है। इसके साथ ही उत्तराखंड की तर्ज पर यूपी में भी समान नागरिक संहिता लागू करने के मसौदे के लिए समिति के गठन की घोषणा भी संभव है।
बैठक को लेकर खास इंतजाम
आपको बता दें कि 22 जनवरी को होने वाली बैठक को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ट्रैफिक मैनेजमेंट पर भी काम किया जा रहा है। कैबिनेट बैठक के दौरान आम श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं। इससे पहले 2019 प्रयागराज कुंभ में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई थी। उस बैठक में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण समेत कई अहम फैसले लिए गए थे।
ये भी पढ़ें सरकार देगी इन लोगों को हर महीने 30-30 हजार रुपए
