
बरगवां पुलिस ने कियोस्क संचालक से लूटपाट करने वाले दो आरोपी को किया गिरफ्तार
सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र के कसर के कियोस्क संचालक के साथ 90 हजार रूपये समेत लेपटॉप, फिंगर प्रिंट मशीन को लूटपाट करने वाले फरार आरोपियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार की है। पुलिस के मिली जानकारी अनुसार फरसादी रामसागर बैस पिता कमलेश बैस निवासी सेमुआर थाना बरगवां की कियोस्क व किराना की दुकान ग्राम कसर में है। जहां 14 अक्टूबर 2024 को रात्रि करीबन 9:30 बजे रामसागर बैस दुकान बंद करके अपना लेपटॉप, फिंगर प्रिंट मशीन व 90 हजार रूपये नगद बैग में रख कर अपने घर सेमुआर के लिए निकला था कि जैसे ही सेमुआर रोड पर पहुँचा तो एक सुनसान जगह पर देखा कि रोड पर मोटरसाइकिल गिरी हुई व पास में एक आदमी रोड पर पड़ा था, फरियादी रामसागर बैस एक्सीडेंट होने की घटना सोच कर अपनी मोटरसाइकिल धीमी किया, तभी आरोपी मोहन्ती उर्फ सूरज साकेत व गठान साकेत अपने दोस्तों के साथ फरियादी रामसागर बैस को पकड़ कर छिनाझपटी कर लेपटॉप, फिंगर प्रिंट मशीन व 90 हजार रूपये नगद लूट कर आरोपी भाग गये थे। उक्त आरोपी घटना के बाद से फरार थे। जिन्हे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मो. समीर, उनि इन्द्रलाल माझी, प्रआर अनूप मिश्रा, फूल सिंह बैस, संजय यादव, आर अरविन्द यादव, औरिस गुर्जर का सराहनीय योगदान रहा।