फुटबॉल मे देवईथा को बारा ने (एक–शून्य) से हराया
दिलदारनगर । रक्सहा शरीफ कोहिनूर स्टेडियम में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला बारा बनाम देवईथा के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों का शुरू से ही काफी बेहतरीन खेल चलता रहा। पहले हाफ मैच में कांटे की टक्कर चलता रहा तभी बारा टीम के 9 नंबर की जर्सी पहने खिलाड़ी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए देवईथा में एक गोल कर अपनी टीम को एक शून्य से बढ़त बनाई । वही दूसरे हाफ मे रोमांचक मुकाबले के दौरान चढ़ाव-उतरा होता रहा। अंत तक दोनों टीम के खिलाड़ी गेंद पर जूझते रहे देवता की टीम बराबरी के लिए गोल करने के लिए ट्राई पर ट्राई कर रही थी लेकिन गोल करने में नाकाम रही, और बारा टीम के आगे देवईथा की टीम को हार का सामना करना पड़ा। समय खत्म होने के बाद रेफरी द्वारा बारा की टीम को एक शून्य से जीत घोषित किया गया।
मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि तब्बू उर्फ तबरेज खान ने गेंद को कीक मारकर किया और खेल मैदान में सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय जाना। वशिष्ठ अतिथि रक्षा गांव निवासी समाजसेवी अजहर अंसारी ने खेल मैदान में सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए खेल को खेल भावनाओं से खेलने के लिए प्रेरित किया गया।
इस मौके पर समाज सेवी अजहर अंसारी, सैफ खान, तौसीफ खान, अमजद खान, अत्ताउल्लाह खान, गुड्डू बाबा, शाहबाज खान, शाहिद खान, फैसल खान,सैफ खान के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें पूर्व विधायक शिशुपालसिंह यादव बने फरिश्ता