जिला प्रशासन एलर्ट मोड पर कासगंज प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है.
एटा: 2018 में हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।
जिलाधिकारी मेधा रुपम और पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने शहर में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया।
यह कदम 2018 की घटना को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है,
जब तिरंगा यात्रा के दौरान दो समूहों के बीच हुए संघर्ष में चंदन गुप्ता नामक एक युवक की जान चली गई थी।
इस दुखद घटना के बाद से प्रशासन गणतंत्र दिवस पर विशेष सतर्कता बरत रहा है।
फ्लैग मार्च के दौरान डीएम मेधा रुपम और एसपी अंकिता शर्मा ने नागरिकों से भाईचारे और सदभाव के साथ गणतंत्र दिवस मनाने की अपील की।
डीएम ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अफवाह फैलाने या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन का यह कदम शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है।
ब्यूरो चीफ विष्णु दत्त रावत
