एनटीपीसी विंध्याचल में मेंटर-मेंटी संबंधों को सशक्त बनाने हेतु रस्साकसी प्रतियोगिता आयोजित
कार्यस्थल से परे संबंधों को मजबूत करते हुए एनटीपीसी विंध्याचल ने मेंटर-मेंटी संबंधों को सशक्त करने के उद्देश्य से 2 नवम्बर 2025 को अंबेडकर स्टेडियम में एक उत्साहपूर्ण “रस्साकसी प्रतियोगिता” का आयोजन किया। यह आयोजन अंकुर योजना के तहत मेंटर-मेंटी जुड़ाव को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया था, जिसका सहयोग खेल परिषद ने किया। प्रतियोगिता ने ऊर्जा, टीम भावना और उत्साह से भरपूर वातावरण में मेंटर और मेंटी को एकजुट किया, जिससे आपसी सौहार्द और कार्यस्थल से परे अपनापन बढ़ा।
यह प्रतियोगिता केवल एक खेल नहीं थी, बल्कि इसमें अंकुर कार्यक्रम के मूल सिद्धांत— खुला संवाद, पारस्परिक विश्वास, सक्रिय सहभागिता और साझा अनुभवों की झलक देखने को मिली। ऐसे आयोजन न केवल औपचारिक प्रशिक्षण को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि संगठन में सहयोग, आत्मविश्वास और सकारात्मक
संस्कृति को भी बढ़ावा देते हैं।
कार्यक्रम का समापन एक सम्मान समारोह के साथ हुआ, जिसकी अध्यक्षता संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) ने की। इस अवसर पर ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), एस.के. सिन्हा, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं एफएम), डॉ. बी.के. भराली, महाप्रबंधक(चिकित्सा) एवं राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। वरिष्ठ नेतृत्व की उपस्थिति ने इस बात को रेखांकित किया कि एनटीपीसी विंध्याचल पेशेवर विकास और व्यक्तिगत प्रगति हेतु एक सहयोगी वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
ऐसे आयोजनों के माध्यम से, एनटीपीसी विंध्याचल यह सुनिश्चित कर रहा है कि प्रत्येक नवप्रवेशी को मार्गदर्शन, मूल्य और सफलता के लिए प्रोत्साहन मिले, जिससे संगठन में मेंटरशिप को करियर विकास का एक सशक्त माध्यम बनाया जा सके।
