एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा सीआईआई-एक्ज़िम बैंक बिज़नेस एक्सीलेंस असेसमेंट यात्रा का किया गया शुभारंभ
राष्ट्र का विशालतम विद्युत सयंत्र एनटीपीसी विंध्याचल ने दिनांक 23 सितम्बर 2025 को परियोजना के मैत्री सभागार में सीआईआई-एक्ज़िम बैंक बिज़नेस एक्सीलेंस असेसमेंट के भव्य उद्घाटन कार्यक्रम के साथ उत्कृष्टता की दिशा में अपनी नई यात्रा की शुरुआत की। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) संजीब कुमार साहा ने नेतृत्व किया। कार्यक्रम में ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), एस.के. सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं एफएम), डॉ. बी.के. भराली, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएँ), देबव्रत त्रिपाठी, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) तथा राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
असेसमेंट टीम का नेतृत्व कौशिक मर्चेंट ने किया, जिनके साथ आसेसर श्रीमती अनीता श्रीवास्तव, डॉ. प्रदीप कुलकर्णी, श्रीमती प्रिया नायर, डॉ. अमित शिंदे और कुंजन सिंह शामिल रहे। सभी आसेसरों को पारंपरिक शॉल और ‘श्रीफल’ भेंट कर स्वागत किया गया। परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) संजीब कुमार साहा ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि “एक्सीलेंस कोई गंतव्य नहीं, बल्कि एक सतत यात्रा है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि असेसमेंट प्रक्रिया से प्राप्त सुझाव विंध्याचल की परिचालन और प्रबंधकीय क्षमताओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने में सहायक होंगे।
कार्यक्रम में एनटीपीसी विंध्याचल की कॉर्पोरेट फिल्म प्रदर्शित की गई, जिसके बाद राम सेवक जायसवाल, उप महाप्रबंधक (ईईएमजी) ने भारत के उभरते ऊर्जा क्षेत्र, एनटीपीसी की उपलब्धियों और विंध्याचल की नवीन ओ एंड एम पद्धतियों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। इसमें विशेष रूप से विंध्याचल की कार्बन-टू-मेथनॉल परियोजना रेखांकित किया गया, जिसे सतत ऊर्जा समाधान की दिशा में अग्रणी पहल के रूप में सराहा गया। इस हरित नवाचार पर बनी एक संक्षिप्त फिल्म ने दर्शकों की खूब प्रशंसा बटोरी।
मानव संसाधन प्रबंधन की मजबूती को दर्शाते हुए श्रीमती कमना शर्मा, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा कर्मचारी कल्याण, कौशल विकास और नेतृत्व प्रशिक्षण पहलों पर प्रस्तुति दिया गया। साथ ही, एनटीपीसी की प्रमुख सीएसआर पहल बालिका सशक्तिकरण अभियान पर एक आकर्षक वीडियो भी प्रदर्शित किया गया, जिसने सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक उत्थान के प्रति विंध्याचल की प्रतिबद्धता को उजागर किया। समापन भाषण में लीड आसेसर कौशिक मर्चेंट ने एनटीपीसी विंध्याचल के कर्मचारियों की निष्ठा और उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि उत्कृष्टता की राह नवाचार और निरंतरता पर आधारित एक सतत प्रक्रिया है।
कार्यक्रम का समापन देबव्रत त्रिपाठी, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने विंध्याचल की प्रतिबद्धता को दोहराया कि यह इकाई परिचालन उत्कृष्टता, सतत विकास और हितधारक मूल्य सृजन के नए मानदंड स्थापित करती रहेगी।
