
सिंगरौली। वैढ़न-विंध्यनगर रोड स्थित होटल सागर इंटरनेशनल में घुसकर कर्मियों से विवाद व उन पर हमला करने की घटना के संबंध में गुरुवार को होटल एसोसिएशन ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में एसोसिएशन ने कहा है कि 5 अगस्त को हुई इस घटना में असामाजिक तत्वों ने लाठी-डंडे से होटल प्रबंधक व कर्मी पर प्राणघातक हमला किया। इस घटना का कारण एसोसिएशन ने बताया है कि होटल पार्किंग स्थल पर 6-7 युवकों के द्वारा अपनी गाड़ी को जबरन खड़ा किया जा रहा था, ये सभी लोग सामने के रेस्टोरेंट में आये थे। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है, जिसकी जानकारी विंध्यनगर थाने को भी दी गई है। ज्ञापन में एसोसिएशन ने कहा है कि इस घटना को अंजाम देने वालों में से दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था और ये आश्वासन भी दिया था कि अन्य को भी जल्द गिरफ्तार कर लेंगे। इसके बाद भी खेदजनक विषय ये है कि गिरफ्तार किये गये दोनों लोगों को सदाचारी की संज्ञा देते हुये उन्हें 1-2 घंटे के बाद ही थाने से छोड़ दिया गया, इसलिए अगर ऐसे ही विवाद व प्राणघातक हमला करने वालों को छोड़ दिया जायेगा तो फिर व्यापार करना बेहद मुश्किल हो जायेगा।
एसोसिएशन की ये मांग
एसोसिएशन ने कहा है कि इस प्रकार की घटनाएं शहर क्षेत्र में आये दिन होती रहती हैं। इसलिए इस मामले को गंभीरता से लेते हुये संलिप्त आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का निवेदन भी एसोसिएशन ने पुलिस अधीक्षक से किया है। वहीं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने भी मामले में जल्द से जल्द आवश्यक और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन सौंपने वालों में ये रहे शामिल
ज्ञापन सौंपने वालों में संरक्षक होटल सत्या इंटरनेशनल एसडी सिंह, अशरफ अली, नानक वाहेगुरु, होटल राजकमल के पप्पू सिंह, शारदा इन के मुनखू श्रीवास्तव, नरेश शाह, ललित श्रीवास्तव, एंडलीव होटल के जम्मू बेग, हेरिटेज सिंगरौली पैलेस से दिग्विजय सिंह समेत अन्य कई होटल संचालक भी शामिल रहे।