विकास दुबे।
अनपरा, सोनभद्र | हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर शुक्रवार सायं श्रीराम होटल, अनपरा में एक भव्य संगोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के समर्पित और जागरूक मीडिया बंधुओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आवधूत भगवान राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय विक्रम सिंह ने हिन्दी पत्रकारिता की वर्तमान चुनौतियों, बदलते परिदृश्य और डिजिटल युग में उसकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज हिन्दी पत्रकारिता को निष्पक्षता, सटीकता और जनसरोकार की भावना के साथ कार्य करते रहना होगा।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अनपरा कोतवाली प्रभारी श्री वर्मा जी ने सभी पत्रकार साथियों को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पत्रकारिता के ऐतिहासिक योगदान पर चर्चा की। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौर में हिन्दी पत्रकारिता द्वारा निभाए गए क्रांतिकारी सहयोग को याद करते हुए कहा कि पत्रकारिता केवल सूचना का माध्यम नहीं, बल्कि समाज परिवर्तन का सशक्त औजार रही है।
इस अवसर पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, पत्रकारिता विभाग के शोध छात्र रंजीत कुमार राय ने अपने संबोधन में पत्रकारिता और कंटेंट राइटिंग के बीच के अंतर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, “पत्रकार के रूप में वर्तमान समय में एक बड़ी ज़िम्मेदारी है कि अपनी लेखनी से खोई हुई पुरानी साख और विश्वास को पुनः प्राप्त किया जाए।” उन्होंने युवा पत्रकारों से अपील की कि वे अपने दायित्वों को गंभीरता से समझें और सत्य के प्रति प्रतिबद्ध रहें।
इस गरिमामय समारोह में स्थानीय पत्रकारों को प्रतीक चिह्न और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों, पत्रकारों, शिक्षाविदों तथा छात्रों की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन प्रेस क्लब अनपरा के अध्यक्ष आर.पी. सिंह द्वारा कुशलता पूर्वक संपन्न किया गया। अंत में आयोजक मंडल की ओर से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
