अन्य जनपदों से आ रही तनाव की खबरों को लेकर किया पैदल मार्च कोतवाली नगर प्रभारी के तेवर सख्त दी हिदायत
ब्यूरो विष्णु रावत
(उ.प्र.) एटा। :- हाथरस में हुई घटना के बाद एटा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण के निर्देश पर पुलिस ने कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया।
कोतवाली नगर थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त की, इस दौरान पटियाली गेट चौकी प्रभारी विजय सिंह, सुनहरी नगर चौकी प्रभारी अनुराग यादव और गोदाम चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।
पुलिस ने घंटाघर बाजार, होली मोहल्ला और पटियाली गेट क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई।
साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस ने विशेष सतर्कता बरती। आने वाले त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।