
जिले के पुलिस बल ने निभाई सहभागिता
सिंगरौली । देश भर में मनाए जा रहे 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश में 2 से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग“ विशेष अभियान मनाया जा रहा है। मंगलवार दिनांक 12 अगस्त को सिंगरौली के बरगवां थाना अंतर्गत ग्राम मझौली से उज्जैनी तक पदयात्रा निकाली गई। यह रैली सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश पर निकाली गई। यात्रा का उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की भावना जागृत करना और राष्ट्रध्वज के सम्मान के प्रति गर्व की अनुभूति कराना है। इस तिरंगा यात्रा में एसडीएम देवसर अखिलेश सिंह, एसडीओपी मोरवा गौरव पाण्डेय, एसडीओपी चितरंगी राहुल कुमार सैयाम, एसडीओपी देवसर गायत्री तिवारी, थाना प्रभारी बरगवां मो. समीर, थाना प्रभारी विंध्यनगर अर्चना दिवेदी, थाना प्रभारी मोरवा यू.पी. सिंह, थाना प्रभारी चितरंगी सुदेश तिवारी, थाना प्रभारी गढ़वा विद्यावारिधि तिवारी, थाना प्रभारी जियावन ज्ञानेन्द्र सिंह, निरीक्षक शेषमणि पटेल, निरीक्षक राजेन्द्र पाठक, महिला थाना प्रभारी आराधना सिंह परिहार, थाना प्रभारी माड़ा शिवपूजन मिश्रा, थाना प्रभारी सरई जितेन्द्र भदौरिया समेत विभिन्न चौकी प्रभारी, पुलिस अधिकारी- कर्मचारी तथा क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। पुलिस विभाग की इस यात्रा के मार्ग में ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक जगह-जगह तिरंगा रैली का जयघोष के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। देशभक्ति के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। हाथों में लहराते तिरंगे और चेहरों पर गर्व व उत्साह की चमक लिए सभी प्रतिभागियों ने स्वतंत्रता दिवस से पूर्व ही एकता और देशभक्ति का अद्भुत संदेश दिया।