स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार मजदूर को रौंदा, हालत गंभीर

संवाददाता काव्यांश रावत एटा: जिले में तेज रफ्तार वाहन हादसों का सिलसिला जारी है। ताजा मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के शिकोहाबाद रोड स्थित आनंदपुरम के पास का है, जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर साइकिल सवार मजदूर को रौंदते हुए पलट गई।
घायल मजदूर की हालत गंभीर
हादसे में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मजदूर को तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
मजदूरी के लिए एटा आ रहा था मजदूर
घायल मजदूर की पहचान थाना रिजोर क्षेत्र के गांव मिश्री निवासी के रूप में हुई है। वह अपनी साइकिल से मजदूरी करने एटा आ रहा था, तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दी।
पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। स्कॉर्पियो चालक की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ेंपीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बेमेतरा में धूमधाम से मनाया गया “बाल आनंद मेला उत्सव