
सीधी सिंगरौली एनएच 39 निर्माण के लिए तीसरी बार हुआ टेंडर, 396 करोड़ रूपये होंगे खर्च
सिंगरौली। निर्माणाधीन एनएच 39 सीधी- सिंगरौली के कार्य पूर्ण कराने के लिए तीसरी बार ट्रॉसपोर्ट एण्ड हाईवे भोपाल के यहां से बीते दिन कल मंगलवार को जारी हुआ है। सड़क की लागत 396.31 करोड़ रूपये है और कार्य पूर्ण करने के लिए 24 महीने की अवधि निर्धारित की गई है। गौरतलब है कि सीधी-सिंगरौली निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 39 के कार्य का पहली बार भूमि पूजन दिसम्बर 2012 के महीने में हुआ था। सड़क का आधारशीला तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवसर में विशाल आमसभा कर रखा था। किंतु पिछले 12 वर्षो में भी सड़क का कार्य पूर्ण नही हो सका। दूसरी बार 8 अक्टूबर 2021 को तत्कालीन सीधी-सांसद रीति पाठक ने भी भूमि पूजन किया था। आरोप है कि एमपीआरडीसी के अधिकारियों की लापरवाही एवं कमीशनखोरी के भेट एनएच 39 सीधी-सिंगरौली चढ़ गई और 30 से 35 प्रतिशत कार्य अधूरा रह गया और इसी साल अप्रैल महीने में टीबीसीएल संविदा कंपनी की छुट्टी कर दी गई। सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के प्रयास के बाद तीसरी बार एनएच 39 सीधी-सिंगरौली टेंडर जारी हुआ है। जिसकी लागत 396.31 करोड़ रूपये है। वहीं 24 महीने के लिए कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य भी निर्धारित है। टेंडर की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर तक नियत है। इधर बताते चले कि पिछले दिनों सांसद सीधी डॉ. राजेश मिश्रा ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से नई दिल्ली में मुलाकात कर निर्णाधीन सड़क का टेंडर जारी कराने के संबंध में अनुरोध किया था। सांसद के लगातार भाग-दौड़ एवं प्रयास के चलते उक्त मार्ग के लिए टेंडर तीसरी दफा जारी हुआ है।