सिंगरौली। प्रदेश सरकार ने आज राज्य प्रशासनिक अधिकारियों में बड़ा फेर बदल किया है। माडा एसडीएम , आयुक्त नगर निगम डीके शर्मा समेत दो अपर कलेक्टर का जिले से बाहर तबादला कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार अपर कलेक्टर प्रमोद कुमार सेन गुप्ता सिंगरौली से उमरिया, आयुक्त नगर पालिका निगम सिंगरौली दयाशंकर शर्मा का संयुक्त संचालक मंडी ग्वालियर के लिए तबादला किया गया है. वही रीवा में पदस्थ प्रभाशंकर त्रिपाठी को अपर कलेक्टर सिंगरौली बनाया गया है, साथ ही संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला को सिंगरौली से सीधी संयुक्त कलेक्टर, संजीव कुमार पांडे को सिंगरौली से उज्जैन के लिए तबादला किया गया है. जबकि सीधी में पदस्थ प्रशांत त्रिपाठी को सिंगरौली का संयुक्त कलेक्टर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
