सिंगरौली के कोच की बड़ी उपलब्धि: भारतीय अंडर-16 महिला बास्केटबॉल टीम ने मलेशिया में जीता पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब
सिंगरौली। कन्या महाविद्यालय बैढ़न के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. उमाकांत सिंह की कोचिंग में भारतीय अंडर-16 महिला बास्केटबॉल टीम ने मलेशिया में फाइनल मैच जीतकर इतिहास रच दिया है। यह पहली बार है जब भारतीय अंडर-16 महिला बास्केटबॉल टीम ने विदेश में कोई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता जीती है। यह फाइनल मुकाबला मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने ईरान को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में भारत सहित कुल 10 देशों की टीमों ने हिस्सा लिया था।
कोच डॉ. उमाकांत सिंह ने बताया कि यह गौरवशाली क्षण है। 12 सितंबर को शुरू हुई यह प्रतियोगिता 19 सितंबर को फाइनल मैच के साथ संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की। मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले डॉ. उमाकांत सिंह सात साल से सिंगरौली में स्पोर्ट्स ऑफिसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वह डेढ़ साल से अंडर-16 राष्ट्रीय महिला बास्केटबॉल टीम के कोच भी हैं। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ देश, बल्कि सिंगरौली में उनके प्रशंसक और साथी भी बहुत खुश हैं।
