
सिंगरौली । सरस्वती शिक्षा परिषद मध्य प्रदेश महाकौशल प्रांत प्रादेशिक सचिव सुधीर अग्रवाल ने बीते दिनों नियुक्ति पत्र जारी कर लगभग 30 वर्षों से शिक्षा विभाग में रहकर पूरी निष्ठा लगन के साथ सेवा देने वाले वर्तमान समय सिंगरौली जिले सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विंध्य नगर में प्राचार्य के पद पर पदस्थ मुद्रिका प्रसाद द्विवेदी को विभाग समन्यवक का अतिरिक्त दायित्व दिया गया।
नियुक्ति की खबर मिलते ही महाकौशल प्रांत सहित शिक्षा विभाग में खुशी की लहर फैल गई वही सहायक संचालक कविता त्रिपाठी , जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, विद्या भारती जिला सचिव डाक्टर सुशील सिंह चंदेल , सरस्वती स्कूल बिलौजी प्राचार्य अश्वनी सोनी सहित शिक्षा विभाग, विद्यालय प्राचार्यो शिक्षकों , शुभचिंतकों , परिवार के लोगों ने विद्यालय एवं निवास पहुंचकर पुष्प गुच्छ , मालार्पण पहनाकर मिष्ठान खिलाकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।