जिला अधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मैं समीक्षा की गई
रिपोर्टर महेशानन्द श्रीवास्तव
गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विस्तृत समीक्षा की और कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। बैठक में सड़कों पर दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अभियांत्रिक उपायों, जनजागरूकता और यातायात नियमों के कड़ाई से पालन को प्राथमिकता दी गई।
दुर्घटनाओं में कमी लाने पर जोर
जिलाधिकारी ने दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर को कम करने के लिए एक सुदृढ़ कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया और कहा कि ओवरलोडिंग, निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियां, नशे में वाहन चलाना, मोबाइल उपयोग, हेलमेट और सीट बेल्ट का न लगाना जैसी लापरवाहियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
अवैध कट और हॉटस्पॉट पर कार्रवाई
बैठक में हाईवे पर बने अवैध कट्स को तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने जनपद में चिन्हित 17 हॉटस्पॉट्स पर दुर्घटनाओं को कम करने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा।
स्कूल और प्राइवेट बसों की फिटनेस पर निर्देश
31 जनवरी 2025 तक समाप्त हो रही स्कूल और प्राइवेट बसों की फिटनेस को लेकर एआरटीओ को सभी बसों का फिटनेस प्रमाणपत्र समय पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रमेश चंद्र श्रीवास्तव, और ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनीष त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें जर्जर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटवा की बिल्डिंग: मरीजों की सुरक्षा खतरे में
