मऊगंज थाने में धू धू करके जलने लगे वाहन थाना परिसर में दो दर्जन वाहन आग की चपेट में प्रशासन में मचा हड़कप।
सादिका पवित्र – मध्यप्रदेश डेस्क
संवादाता – मुस्ताक अहमद
(म.प्र.) मऊगंज :- आग की चपेट में एक दर्जन से अधिक जब्त वाहन आ गए। इतना ही नहीं, मऊगंज नगर परिषद की पुरानी दमकल भी जल गई। आग पर काबू पाने के लिए हनुमना, नईगढ़ी, मंनगवा से फायर बुलाए गए। केके सोहगौरा कंस्ट्रक्शन के दो पानी के टैंकर मंगाए गए।
एक कहावत कहते हैं विध्यांचल की मांता आंख दी तो बीरोही वाली माता ने वापस ले लिया है बस उस ही तरह से मऊगंज थाने की स्थिति रही ।फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने ही वाली थी कि पानी खत्म हो गया। इतने में आग फिर से भड़क उठी। फायर ब्रिगेड में पानी भरने की कोशिश की गई तब तक बिजली चली गई।
मऊगंज थाना में अचानक आग लगने की वजह से वहां खड़े वाहन धू-धू कर जलने लगे। आग लगने की वजह से थाना परिसर में रखे दो दर्जन से ज्यादा चपेट में आ गए।
घटना से पूरे थाना परिसर में हड़कंप की स्थिति बन गई।
पुलिसकर्मियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन वे कामयाब नहीं हुए। घटना के तुरंत बाद दमकल स्पॉट में पहुंच गया। दमकल में पानी की समस्या थी जिसकी वजह से आग को बुझाने में काफी समय लग गया। ये वाहन किन-किन प्रकरणों में जब्त थे इस बारे में पतासाजी का प्रयास पुलिस कर रही है।
बताया जा रहा है, कि आग लगने की वजह से थाने में खड़े वाहन जल गए। थाने में गुरुवार को शार्ट-सर्किट की वजह से आग लगने की घटना हुई थी। अचानक आग लगी और उससे जब्ती के वाहन जलने लगे। सारे वाहन पास-पास खड़े थे जिसकी वजह से आग एक दूसरे वाहनों में फैलती गई। कुछ ही देर में एक पुराना फायर बिग्रेड वाहन, एक दर्जन चार पहिया वाहन और दो दर्जन के लगभग मोटर साइकिल आग से जल गई। आग लगने से पूरे थाना परिसर में हड़कंप की स्थिति बन गई। आग देखकर पुलिसकर्मियों ने उसको बुझाने का प्रयास किया लेकिन काफी प्रयास के बाद ही वे कामयाब नहीं हुए।
शार्ट सर्किट ट्रांसफार्मर से आग लगने का संदेह
आगजनी की घटना ट्रांसफार्मर की वजह से हुई है। थाने के पास ट्रांसफार्मर लगा हुआ था जिसमें शार्ट-सर्किट हुई और उसकी वजह से आग लग गई। इसके अतिरिक्त वहां पर बिजली का कोई उपकरण नहीं था जिसकी वजह से ट्रांसफार्मर से ही आग लगने का संदेह जताया जा रहा है। पुलिस प्रकरण की विवेचना कर आग लगने के कारणों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही हे।
थानों में जब्ती के वाहनों का लगा पहाड़
थानों में जब्ती के वाहनों का पहाड़ लगा हुआ है। एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों की संख्या में वाहन थाना परिसर में खड़े हुए है जो सालों से जंग खाकर कबाड़ हो गये है। इन वाहनों को हटाने के लिए पुलिस के पास भी कोई व्यवस्था नहीं हे। इनमें ज्यादातर वाहनों के प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने की वजह से उनका पहाड़ लग गया है। सिविल लाइन सहित अन्य बड़े थानों में जब्ती के वाहन देखकर आपके होश उड़ जायेंगे।
इनका का कहना है-
थाने में वाहन खड़े हुए थे जिसमें आग लग गई थी। आग शार्ट-सर्किट की वजह से लगने की जानकारी सामने आई है। जब्ती के वाहनों को आग से नुकसान हुआ है। फायर बिग्रेड स्पॉट में आ गया था जिसकी वजह से आग बुझ पाई। पूरे प्रकरण को जांच में लिया गया है। जांच उपरांत घटना के सही कारण पता चल पायेंगे।
-विक्रम सिंह, एएसपी मऊगंज