
वूमन फॉर ट्री“ अभियान अंतर्गत निगम की“अमृत मित्र“ के द्वारा किया गया
मध्य प्रदेश सिंगरौली विकास दुबे।
सिंगरौली। नगरीय क्षेत्रों में हरित क्षेत्र का विस्तार, पारिस्थितिकी संतुलन बनाये रखने, पर्यावरण एवं नागरिकों को स्वस्थ जीवन शैली प्रदान करने के साथ ही महिला स्व-सहायता समूहों को आर्थिक आत्मनिर्भरता प्रदान करने के उद्देश्य से अमृत 2.0 एवं डे-एनयूएलएम के कन्वर्जेंस से 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विधायक सिंगरौली रामनिवास शाह नगर पालिक निगम की महापौर रानी अग्रवाल ,कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुन्दर लाल शाह, नगर निगम आयुक्त डी.के.शर्मा,की गरिमामयी उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में स्व सहायता समूह की महिलाओं और नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में नगर के जुड़वा तालाब में नीम, अशोक, अमरूद, आमला, आदि विभिन्न किस्मों के औषधीय, फलदार, फूलदार व छायादार लगभग एक सैकड़ा पौधों का रोपण किया गया।विदित हो कि उक्त अभियान आज 5 जून से प्रारंभ होकर 30 अगस्त तक निकाय द्वारा विभिन्न स्थानों पर चलाया जाएगा।कार्यक्रम में विधायक ने नागरिकों से पर्यावरण को संरक्षित करने व नगर को स्वच्छ तथा हरा-भरा बनाए रखने की अपील की एवं शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर पार्षद सीमा जयसवाल, बंतो कौर, उपायुक्त आर.पी. वैश्य, सहायक यंत्री संतोष पांडे, नोडल अधिकारी अमृत 2.0 एवं एनयूएलएम के सिटी मिशन मैनेजर कृष्ण पटेल एवं पवन मिश्रा, सहायक सामुदायिक विकास अधिकारी प्रवीण पटेल, अंबिकेश पाण्डेय छोटेलाल कुशवाह के अलावा निकाय के समस्त अधिकारी कर्मचारियों सहित दर्जनों की संख्या में स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।