
बहनों को उपहार स्वरूप हेल्मेट के साथ टिफीन दिया, माताओं-बहनों को दिया सुरक्षा का संदेश
सिंगरौली जिले के लोकप्रिय विधायक रामनिवास शाह ने अपने कार्यालय परिसर में रक्षाबंधन पर्व का भव्य आयोजन कर एक बार फिर जनसेवा और सामाजिक जुड़ाव का परिचय दिया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में माताएं और बहनें शामिल हुईं। कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आयोजन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जहा सुबह से ही विधायक कार्यालय में रक्षाबंधन के गीतों और उत्साह का माहौल बना रहा। बहनों ने पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार विधायक रामनिवास शाह के माथे पर तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा और उनके दीर्घायु होने की कामना की।
विधायक ने भी अपनी ‘बहनों’ को विश्वास दिलाया कि वे हमेशा उनकी सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के लिए खड़े रहेंगे। विशेष पहल के तहत विधायक ने उपस्थित माताओं और बहनों को उपहार स्वरूप हेलमेट और टिफिन भेंट किए। उन्होंने कहा कि “एक भाई की जिम्मेदारी केवल राखी बांधने तक सीमित नहीं होती, बल्कि अपनी बहन की सुरक्षा का संकल्प निभाना भी उतना ही जरूरी है। बढ़ते सड़क हादसों के मद्देनजर हमें स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने जैसी आदतों को अपनाना चाहिए।” विधायक ने उपस्थित महिलाओं से आग्रह किया कि वे अपने घर के पुरुषों और बच्चों को भी सड़क पर निकलते समय सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि “सड़क सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है, और आज रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व पर इस संकल्प को मजबूत करना बेहद जरूरी है।”
कार्यक्रम में आए लोगों ने विधायक की इस अनोखी पहल की जमकर सराहना की। सभी ने माना कि इस तरह के आयोजन न केवल भाई-बहन के रिश्ते को मजबूती देते हैं, बल्कि समाज में सुरक्षा और जागरूकता का संदेश भी फैलाते हैं। भाई-बहन के अटूट प्रेम और सुरक्षा के संकल्प के साथ यह रक्षाबंधन पर्व सामूहिक उत्सव के रूप में संपन्न हुआ।