वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा का पुलिस लाइन निरीक्षण और पुलिसकर्मियों को दी गई दिशा-निर्देश
संवादाता काव्यांश रावत
एटा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन एटा में आयोजित परेड में सलामी ली। इसके बाद, पुलिसकर्मियों की शारीरिक और मानसिक फिटनेस को बनाए रखने के लिए परेड ग्राउंड पर दौड़ लगवाई गई। परेड में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों के टर्न आउट का निरीक्षण करते हुए उनकी ड्रिल की कार्यवाही करवाई गई और उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
परेड के बाद, श्री श्याम नारायण सिंह ने पुलिस लाइन के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया, जिसमें क्वार्टर गार्ड, कैंटीन, स्टोर, परिवहन शाखा, भोजनालय, बैरक, और निर्माणाधीन बिल्डिंगों का समावेश था। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्यप्रणाली में सुधार के लिए सुझाव दिए।
ये भी पढ़ें भ्रष्टाचार के खिलाफ सिढपुरा ब्लॉक के बीडीओ का किसानों ने किया घेराव