
0004

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में लोगो का देखा गया उत्साह मऊगंज नवीन जनपद हर्ष उल्लास
मऊगंज में जगह जगह विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया गया
संवाददाता / मोहम्मद मुस्ताक
मध्यप्रदेश / रीवा
मऊगंज नवीन जिले को दीपावली जैसा सजाया गया है। जैसा कि आपको मालूम है की मऊगंज श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पावन अवसर पर विश्र हिंदू परिषद बजरंग दल और व्यापारी संघ अध्यक्ष छेदी लाल गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मऊगंज में रामलला की झाकियां संघ कार्यालय चाक मोड़ केशव कुंज से दिव्य एवं भव्य रथ यात्रा निकाली गई।
सभी लोगो ने बढ़ चढ़कर के लोगो ने राम रथ के साथ में रहे।
मऊगंज रामरथ सर्व प्रथम श्री सिद्ध हनुमान मंदिर फिर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर बस स्टैंड गायत्री माता मंदिर श्री महामृत्युंजय मंदिर में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सभी व्यापारियों ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया विधायक प्रतिनिधि बालक दास गुप्ता के घर के सामने भंडारा का प्रसाद ग्रहण समारोह आयोजित किया गया सभी मंदिरों में भी भंडारे का पोग्राम किया गया।
मऊगंज थाना प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ में जगह जगह तैनात रहे।
वही यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा ने अपने दल बल के साथ खड़े रहे।