यूपी-बिहार में डोली धरती, जानें देश में आया कितना भीषण भूकंप? उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक आधी रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसका केंद्र तिब्बत रहा. भूकंप के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
सादिका पवित्र – यूपी डेस्क
आधी रात को घरों से बाहर निकले लोग , भूकंप के झटके इतने तेज थे कि उत्तर भारत के कई हिस्सों, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में लोग नींद से जाग उठे।
कई लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए , सोशल मीडिया पर भी लोगों ने अपने अनुभव साझा किए, जहां कुछ ने हल्के झटकों की बात कही, तो कुछ ने इसे डरावना बताया।
हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई ।

उत्तर प्रदेश में रविवार की आधी रात जब लोग गहरी नींद में सोए थे, तभी अचानक धरती हिलने लगी. इससे लोगों की नींद खुल गई और वो दहशत में आ गए. रात 2.41 बजे प्रदेश में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए.
ये झटके यूपी और बिहार में महसूस हुए. इसके बाद लोग डर के मारे के घर से बाहर निकल आए. भूकंप का केंद्र तिब्बत क्षेत्र बताया जा रहा है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई और इसकी केंद्र जमीन से दस किमी गहराई में स्थित था.
तिब्बत में था भूकंप का केंद्र
भूकंप का केंद्र तिब्बती क्षेत्र में जमीन के दस किमी अंदर था. लेकिन, इसका असर उत्तर प्रदेश और बिहार तक महसूस किया गया है. भूकंप की वजह से लोगों काफी डर गए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और अनुभव शेयर किए है, जिसमें उन्होंने बताया कि जब भूकंप आया तो कैसा माहौल था. इनमें से कुछ लोगों ने हल्के झटके होने की बात कही तो कुछ लोगों को बहुत डरावना महसूस हुआ.
विशेषज्ञों के मुताबिक तिब्बत हिमालयी क्षेत्र में आता है, जिसकी वजह से भूकंप की दृष्टि से ये अत्यंत संवेदनशील है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी जाती है. भूकंप आने पर लोगों के घरों से बाहर निकलकर किसी सुरक्षित स्थान पर आ जाना चाहिए. अगर आप किसी हाईराइज सोसाइटी में रहते हैं तो लिफ्ट का इस्तेमाल ऐसे समय में न करें. सीढ़ियों से नीचे आएं.
रात जब भूकंप आया तो लोग गहरी नींद में सोये हुए थे, लेकिन झटके इतना तेज महसूस कि वो घबराकर उठ गए. नोएडा-गाजियाबाद जैसे शहरों में, जहां लोग हाईराइज बिल्डिंग में रहने वाले लोग भी बुरी तरह सहम गए और घर से बाहर निकल आए. हालांकि, भूकंप की वजह से अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. लेकिन, इस बीच चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल जरूर देखा गया.

 
         
         
        