तुलसी चौक के पास एक तंबू में आग लगी …
प्रयागराज: महाकुम्भ मेला में आग लग गई। शुक्रवार को आग सेक्टर 18 के हरिहर नंद कैंप में लगी। आग लगने से हड़कंप मच गया। काले धुएं से पूरा इलाका ढक गया है। घटना स्थल पर दमकल विभाग की टीमें पहुंच गई हैं।
अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तुलसी चौक के पास एक तंबू में आग लगी थी। दमकलकर्मी आग पर काबू पा चुके हैं। आग कैसे लगी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
इससे पहले भी कुम्भ मेला में आग लग चुकी थी। सेक्टर 22 में एक तंबू में आग लग गई थी। कुम्भ मेला में पदपिषट होने की घटना के बाद एक के बाद एक विपदाएं घट रही हैं। 19 जनवरी को कुम्भ मेला के सेक्टर 19 में आग लगी थी। उस समय इस अग्निकांड में 180 तंबू जलकर राख हो गए थे।
हाल ही में महाकुम्भ में पदपिषट हो जाने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है। माघी अमावस्या के अवसर पर कुम्भ मेला में शाही स्नान के लिए भीड़ अधिक थी। उसी दिन पदपिषट की घटना हुई थी। इस घटना के बाद राष्ट्रीय राजनीति में हलचल मच गई। विपक्ष का आरोप है कि मृतकों की संख्या को छिपाया गया है। बार-बार महाकुम्भ में हो रहे विपदाओं को लेकर विपक्षी राजनीतिक दल योगी सरकार के खिलाफ मुखर हो गए हैं।
उनका कहना है कि आम लोगों के लिए मेला में उचित इंतजाम नहीं किए गए थे। यह भी आरोप है कि कुम्भ मेले में प्रमुख व्यक्तियों के लिए उचित व्यवस्थाएं की गई थीं, लेकिन आम लोगों के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई थी।
दिल्ली में चुनाव के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुम्भ में जाकर त्रिवेणी संगम में पुण्यस्नान किया। इसके पहले भी कुम्भ में कई राजनेताओं और प्रमुख हस्तियों ने स्नान किया।
ये भी पढ़ें संत प्रेमानंद के खिलाफ मथुरा में बढ़ा विरोध, नाराज लोग पहुंचे डीएम कार्यालय
