
मध्य प्रदेश जम्प रोप चैम्पियनशिप में सिंगरौली की अंजली चर्मकार और अंजली कुमारी राव ने स्वर्ण पदक और रजत पदक हासिल की
* सुमन गार्डन उज्जैन में आयोजित राज्य स्तरीय जम्प रोप प्रतियोगिता में अंजलि चंद्राकर 30 सेकंड एवं तीन मिनट में दो स्वर्ण पदक और अंजली कुमारी रॉय रजत पदक हासिल की कोच स्वेता कुमारी राव सिंगरौली जिला जम्प रोप संघ के अध्यक्ष श्री राम निवास शाह विधानसभा सिंगरौली 80 कर कमल द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिंगरौली जिले की दो बालिका ने हुनर दिखाया
इस प्रतियोगिता के नेशनल टेक्निकल डायरेक्टर एवं मध्य प्रदेश जंप रोप संघ के सचिव मुकुंद झाला जी के नेतृत्व में यह प्रतियोगिता समापन हुई
सचिव यूसुफ कुरैशी ने बताया कि सुमन गार्डन उज्जैन में 11 सितंबर से 12 सितंबर तक राज्य स्तरीय जम्प रोप चैंपियनशिप खेली जिसमें अंजलि चंद्राकर और अंजली कुमारी रॉय ने सिंगल इवेंट में दो स्वर्ण पदक एवं एक रजक पदक उज्जैन पटल पर सिंगरौली का नाम रोशन कर सिंगरौली पहुंचे अंजलि चंद्राकर और अंजली कुमारी राव
इस उपलब्धि पर जिला जम्प रोप संघ अध्यक्ष श्री रामनिवास शाह 80 विधानसभा सिंगरौली, रोल बॉल संघ के अध्यक्ष श्री सुभाष रामचरित्र रोल बॉल संघ, उपाध्यक्ष श्री असलम अली, जम्प रोप संघ के उपाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, सचिन यूसुफ कुरैशी, फुटबॉल संघ असगर अली, आशिक रसूल, कृष्ण मुरारी, सभी खेल प्रेमी, खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की