
भोपाल व दिल्ली की ट्रेनों के नियमित संचालन व बंद ट्रेनों को शुरू करने की विधायक ने रखी मांग
क्षेत्रीय रेल उपयोगकत्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में शामिल हुए रामनिवास शाह
पटना में गुरुवार को क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 7 सांसद सहित सिंगरौली विधायक एवं जेड आरयूसीसी के अन्य 25 सदस्य शामिल हुए। सिंगरौली विधायक ने सिंगरौली रेलवे स्टेशन से ट्रेनों और यात्री सुविधाओं में वृद्धि तथा जन आकांक्षाओं से जुड़े मुद्दों के संबंध में बहुमूल्य सुझाव दिये, जिस पर महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह द्वारा गभीरता से विचार करने की बात कही गयी।
बैठक में सांसद उपेन्द्र कुशवाहा, रामप्रीत मंडल, डॉ. भीम सिंह, अशोक कुमार यादव, सांसद शांभवी एवं सिंगरौली से विधायक रामनिवास शाह सहित क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी ने पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में रेल अवसंरचना के विकास, यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी आदि के संबंध में अपना बहुमूल्य सुझाव दिए। इसके पूर्व महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने सांसद व विधायक एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए कहाकि हम उत्कृष्ट कार्य निष्पादन तथा कार्यक्षेत्र में दक्षता को बढ़ाकर क्षेत्रीय रेल को निरंतर आगे बढ़ाने की ओर सदा अग्रसर हैं। यात्री सुविधाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं।
महाप्रबंधक ने कहाकि यात्री सेवाओं से संबंधित मामलों पर परामर्श यात्री सेवाओं की गुणवत्ता तथा दक्षता में सुधार आदि के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को यात्रियों के प्रति और ज्यादा अनुकूल एवं लाभदायक बनाने के लिए जेड आरयुसीसी के सदस्यों द्वारा प्राप्त सुझाव काफी महत्वपूर्ण है। बैठक के अंत में महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कहाकि हमने आपके बहुमूल्य सुझावों को नोट किया है, जिससे हमें काफी मार्गदर्शन मिला है।
भोपाल व दिल्ली की ट्रेन के नियमित संचालन पर दिया जोर
बैठक के दौरान सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने सिंगरौली भोपाल, सिंगरौली-निजामुद्दीन को नियमित करने के साथ-साथ सिंगरौली को रेल मंडल बनाने, पटना-सिंगरौली का विस्तार वाया जबलपुर भोपाल तक करने, चोपन-रांची एक्सप्रेस का सिंगरौली तक विस्तार, मइदेइया में सवारी गाड़ियों का ठहराव सहित कटनी- चोपन पैसेंजर का पुनः संचालन किए जाने सहित रेल यात्रियों की सुविधा की फेहरिस्त उप महाप्रबंधक को सौंपकर उन्हें पूरा करने की मांग की। महाप्रबंधक ने कहकि प्राप्त सभी सुझावों पर समुचित कार्यवाही की जाएगी। अपर महाप्रबंधक अमरेन्द्र कुमार ने सभी सदस्यों को बैठक में अपना बहुमूल्य समय निकालकर भाग लेने तथा सुझाव देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।