भारतीय किसान यूनियन की पंचायत में फसल नुकसान व किसान हितों पर चर्चा 
ब्यूरो रिपोर्ट अलीगढ़: भारतीय किसान यूनियन की पंचायत छर्रा ब्लाक के टिनशेड में श्री रामसिंह पूर्व प्रधान की अध्यक्षता में हुई संचालन सुरेश चंद्र पिप्पल ने किया जिसमें संगठन को मजबूत करने का सभी ने आह्वान किया पंचायत को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिला महासचिव चौधरी नवाब सिंह ने कहा हाल में हुई बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जो निरीक्षण तहसील प्रशासन द्वारा किया गया है वह पूरी तरह से निराधार है घर पर ही बैठ कर किया गया है।
पुनः सवे कराने को लेकर भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी अतरौली से दि दस मार्च दिन सोमवार को मिलेगा पुनः फसलों के नुकसान की मौके पर जांच कराने को लेकर समस्या पत्र दिया जायगा अंत में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित 14 सूत्रीय ज्ञापन सहायक विकास अधिकारी गगीरी आई एसबी श्री देवराज सिंह को दिया गया जिसमें 1 जलवायु परिवर्तन को देखते हुए कानून में संशोधन कर यह प्रावधान किया जाय जिस किसान की जिस फसल में जितनी क्षति उस फसल की उतनी ही क्षतिपूर्ति अस्सी हजार रुपए प्रति एकड़ पैदावार मानकर करने का कानून बनाया जाएं।
2 जायद फसलों को भी खसरा में दर्ज किया जाय साथ ही फसल बीमा योजना में शामिल किया जाए खरीफ सीजन से पूर्व भरपूर मात्रा में डीएपी खाद की व्यवस्था की जाय हर मतदाता को पच्चीस हजार रुपए मासिक पेंशन आजीवन दी जाय बिजली विभाग का निजी करण नहीं किया जाय बिजली विभाग की बिजनेस प्लान योजना को पुनः लागू किया जाए सभी किसानों मजदूरों के सभी कर्ज माफ किया जाय आदि शामिल थी ज्ञापन देने वालों में लखमी सिंह सूरजपाल सिंह अमरसिंह मुरारीलाल अमरसिंह रमेश चंद्र प्रमोद कुमार सिंह बाबूसिंह तेजसिंह अखिलेश शर्मा सीताराम भोली सिंह शकरपाल सिंह बिजेंद्र सिंह अमरसिंह आदि मौजूद थे
भवदीय
चौ नवाब सिंह पूर्व जिला महासचिव भाकियू अलीगढ़
ये भी पढ़ें घर की तिजोरी में मुफ्त में मिली चीजें, गहने और कपड़ों को नहीं रखना क्या कहता आपका आज का राशिफल ..
