सिंगरौली :- ! यह शिविर पहले और तीसरे रविवार को मिश्रा नर्सिंग होम के सौजन्य से लगाया जाता है उपरोक्त शिविर में 62 लोगों ने शिविर में पहुँचकर लिया लाभ !
उपरोक्त शिविर के वारे में पूछे जाने पर परिषद के अध्यक्ष विनोद द्विवेदी से पूंछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह शिविर पूरी तरह से निशुल्क है वीपी शुगर की जाँच निःशुल्क कराई जाती है जो महिने के पहले और तीसरे रविवार को आयोजित की जाती है आज भी निर्धारित समय के अनुसार हम सभी मल्हार पार्क में पहुंचकर लोगो को स्वास्थ्य शिविर के बारे में जानकारी देकर कराया अवगत !
शिविर की शुरुआत वंदेमातरम् से प्रारंभ हुई और नई कार्यकारिणी के वारे में उपस्थित सदस्यों पदाधिकारियों की मौजुदगी में रुपरेखा रखकर नए दायित्वों के वारे में आपस में एक दूसरे से चर्चा कर उन्हे उनका दायित्व सौंपा गया साथ ही आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श कर जिम्मेदारी सौंपी गई !
भारत विकाश परिषद के द्वारा पूर्व में लगाए निःशुल्क प्याऊ न्यायालय के वगल में गनियारी अंबेडकर चौक पर लगे वाटर एटीएम का भी निरीक्षण किया गया साथ ही अन्य महत्वपूर्ण वातों पर चर्चा की गई !