बोर्ड परीक्षा की सुरक्षा एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक का विद्यालयों का निरीक्षण
संवादाता अमन अहमद .एटा– उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आगामी परीक्षाओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने एटा जिले के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रेन्टिस गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, अविनाश सहाय आर्य इंटर कॉलेज और महारानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कॉलेज का दौरा किया।
राजकुमार सिंह ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया और परीक्षा के दौरान नकल की रोकथाम के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और अन्य निगरानी उपकरणों का उचित उपयोग सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचा जा सके।
अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि परीक्षा के दौरान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। साथ ही, छात्रों और शिक्षकों से भी सहयोग की अपील की गई, ताकि परीक्षा का संचालन सुचारू रूप से हो सके।
ये भी पढ़ें रामपुर: यूनियन बैंक कर्मी पर महिला और उसके बेटे से अभद्र व्यवहार का आरोप