
बाल कल्याण समिति जिला सिंगरौली द्वारा SNCU का किया गया विजिट
जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के SNCU वार्ड में संरक्षित करवाया गया अज्ञात शिशु (बालक) के स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए बाल कल्याण समिति जिला सिंगरौली के अध्यक्ष व सदस्य गण। तत्सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुष्पराज ठाकुर, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ कल्पना रवि,SNCU के प्रभारी चिकित्सक व स्टाफ से उक्त अज्ञात नन्हे शिशु के बारे में आवश्यक जानकारी के साथ उसके बेहतर स्वास्थ्य, देखरेख संरक्षण लालन पालन पोषण हेतु निर्देशित किया गया।
ताकि किशोर न्याय(बालकों के देखरेख और संरक्षण) अधिनियम2015,आदर्श नियम2016 व संशोधित2022 के तहत बाल हित सर्वोपरि को दृष्टिगत रखते हुए उक्त अज्ञात नवजात शिशु के हित मे सर्वांगीण व सर्वोत्तम कार्यवाही की जा सकें जिससे उक्त अज्ञात नवजात शिशु का समुचित विकास हो सकें। ज्ञात हो कि उक्त अज्ञात नवजात मोरवा थानांतर्गत प्राप्त हुआ था जिसे देखरेख संरक्षण लालन पालन पोषण ,उत्तम स्वास्थ्य व समुचित विकास हेतु जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढन में संरक्षित करवाया गया है। SNCU के विजिट में प्रमुख रूप से बाल कल्याण समिति सिंगरौली के अध्यक्ष डॉ आर डी पाण्डेय, सदस्य गण एड.देवधर शर्मा ,श्रीमती पूनम मिश्रा, श्रीमती पूनम त्रिपाठी, श्रीमती रीना सिंह परिहार के साथ सिविल सर्जन व SNCU स्टॉप उपस्थित रहे।