
बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने नवागत कलेक्टर का किया स्वागत
सिंगरौली। बीते दिवस सोमवार को बाल कल्याण समिति जिला सिंगरौली के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने नवागत कलेक्टर गौरव वैनलजी से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर कलेक्टर का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। बैठक के दौरान समिति ने जिले में बाल संरक्षण,पुनर्वास, देखरेख एवं लालन पालन पोषण पुनर्वास व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। कलेक्टर श्री वैनल ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बाल कल्याण समिति समाज के सबसे संवेदनशील वर्ग — बच्चों — की सुरक्षा और अधिकारों के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने समिति को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन बाल हित से जुड़ी सभी योजनाओं और कार्यों में पूरा सहयोग करेगा।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष डॉ. आर.डी. पाण्डेय ने कलेक्टर को जिले में संचालित बाल गृहों, शिशु गृहों एवं पुनर्वास केंद्रों एवम फिट इंस्टीट्यूट वन स्टॉप सेंटर, ओपेन शेल्टर के कार्यप्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद, असहाय एवं परित्यक्त बच्चों को बेहतर देखभाल और उज्जवल भविष्य प्रदान करना है।समिति के सदस्य एडवोकेट देवधर शर्मा ने बाल अधिकारों से जुड़ी कानूनी प्रक्रियाओं एवं चुनौतियों पर चर्चा की, वहीं श्रीमती पूनम मिश्रा एवं श्रीमती पूनम त्रिपाठी ने बालिकाओं के शिक्षा, पोषण और आत्मनिर्भरता से संबंधित मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया।
कलेक्टर श्री वैनल ने कहा कि बाल कल्याण से जुड़े प्रत्येक संस्थान को पारदर्शी और उत्तरदायी ढंग से कार्य करना चाहिए ताकि किसी भी बालक को उपेक्षा या भेदभाव का सामना न करना पड़े।बैठक का समापन बच्चों के सुरक्षा, शिक्षा और पुनर्वास के प्रति प्रशासन और समिति के बीच समन्वय बढ़ाने के संकल्प के साथ किया गया। इस दौरान समिति के पूर्व सदस्य व पाक्सो के सपोर्ट पर्सन विनोद सिंह भी उपस्थित रहे।